CSK vs RCB : आज का मैच हो सकता हैं हाईस्कोरिंग, अब तक चेन्नई रही मुंबई पर हावी

By: Ankur Sun, 25 Apr 2021 1:24:52

CSK vs RCB : आज का मैच हो सकता हैं हाईस्कोरिंग, अब तक चेन्नई रही मुंबई पर हावी

IPL 2021 सीजन के डबल हेडर का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाना हैं। यह मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम की पाटा पिच पर खेला जाएगा। दोनों टीम की नजरें अपने विजय अभियान को जारी रखने पर टिकी रहेंगी। दोनों के बीच खेले गए पिछले 10 मुकाबलों में चेन्नई ने 8 बार बेंगलुरु को हराया है। पॉइंट टेबल में RCB टॉप पर, जबकि CSK नंबर-2 पर है। विराट कोहली की कप्तानी वाली बेंगलुरु टीम ने सीजन में अब तक अपने सभी 4 मैच जीते हैं। वहीं, महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में CSK ने 4 में से 3 मुकाबले अपने नाम किए हैं। आरसीबी ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी और वह अपना यही प्रदर्शन जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है। सीएसके भी लगातार तीन जीत से उत्साह से ओतप्रोत है और ऐसे में आरसीबी के लिये काम आसान नहीं होगा।
सीजन में 5 बार 200+ का स्कोर बना

दरअसल, वानखेड़े की पिच बल्लेबाजों की मददगार मानी जाती है। जबकि दोनों ही टीम में आक्रामक बल्लेबाजों की भरमार है। इस सीजन में 5 बार 200 से ज्यादा का स्कोर बना है। इसमें 4 बार मुंबई की पिच पर ही यह कमाल हो सका। एक बार बेंगलुरु टीम ने ही चेन्नई की पिच पर कोलकाता के खिलाफ 204 रन बनाए थे। चेन्नई टीम वानखेड़े में 220 रन बनाकर कोलकाता के खिलाफ ही एक मैच जीत चुकी है।

चेन्नई की टीम हमेशा बेंगलुरु पर भारी रही

दोनों टीम के बीच मुकाबलों की बात करें तो हमेशा महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई की टीम विराट कोहली की कप्तानी वाली बेंगलुरु पर हावी रही है। दोनों के बीच अब तक हुए 27 मैच में CSK ने 17 और RCB ने सिर्फ 9 मैच जीते हैं। एक मुकाबला बेनतीजा रहा।

9 नंबर तक CSK की मजबूत बल्लेबाजी

CSK टीम के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसिस फॉर्म में चल रहे हैं। पिछले मैच में दोनों ने कोलकाता के खिलाफ फिफ्टी लगाई थी, जिसकी बदौलत टीम ने जीत दर्ज की थी। दोनों ने शतकीय साझेदारी की थी। उनके अलावा मिडिल ऑर्डर में मोइन अली, धोनी, सुरेश रैना, अंबाती रायडू और रविंद्र जडेजा जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज हैं। निचले क्रम में सैम करन और शार्दूल ठाकुर बिग हिट लगा सकते हैं। यानी CSK टीम में 9 नंबर तक बल्लेबाजी है।

RCB की ओपनिंग का तोड़ नहीं

CSK को यदि मैच जीतना है, तो उसे RCB की ओपनिंग जोड़ी तोड़नी होगी, जो बेहद मुश्किल है। RCB की तरफ से देवदत्त पडिक्कल और कप्तान विराट कोहली ओपनिंग करते हैं। पिछले मुकाबले में पडिक्कल ने शतक और कोहली ने फिफ्टी लगाई थी। दोनों ने राजस्थान के खिलाफ बिना विकेट गंवाए 178 रन का टारगेट चेज किया था। मिडिल ऑर्डर में शाहबाज अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स और वॉशिंगटन सुंदर RCB को मजबूती देते हैं। मैक्सवेल टीम के टॉप स्कोरर भी हैं। उन्होंने अब तक 4 मैच में 176 रन जड़े हैं। निचले क्रम में टीम के पास काइल जेमिसन और हर्षल पटेल जैसे हिटर हैं।

बॉलिंग में भी दोनों टीम के बीच कड़ी टक्कर

दोनों टीम के बीच बॉलिंग डिपार्टमेंट में भी कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। एक तरफ RCB के पास हर्षल पटेल, काइल जेमिसन, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल हैं। हर्षल के पास पर्पल कैप भी हैं। उन्होंने अब तक 4 मैच में सबसे ज्यादा 12 विकेट चटकाए हैं। वहीं, CSK टीम में दीपक चाहर, मोइन अली, सैम करन, लुंगी एनगिडी, शार्दूल ठाकुर और रविंद्र जडेजा जैसे बॉलर हैं। दीपक इस सीजन में कोलकाता और पंजाब किंग्स के खिलाफ 4-4 विकेट लेकर टीम को जीत दिला चुके हैं।

पिच रिपोर्ट

मुंबई की वानखेड़े पिच पाटा मानी जाती है, जहां बल्लेबाजों को मदद मिलती रही है। यहां शाम के बाद ओस गिरने पर गेंदबाजों को पिच से बिल्कुल मदद नहीं मिलती। यही कारण है कि 2021 सीजन में वानखेड़े में अब तक 8 मैच हुए हैं, जिसमें 5 बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले गेंदबाजी करना ही पसंद करती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com